मनौढ़ पंचायत में शिक्षकों ने गरीब बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़ एवं सुविधाओं से कर रहे हैं वंचित
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

मनौढ़ पंचायत में शिक्षकों ने गरीब बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़ एवं सुविधाओं से कर रहे हैं वंचित
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मनौढ़ की शिक्षा विभाग में बच्चों की
शिक्षा की अस्तर इतनी खराब है
ग्राम वासियों की
कहना है कि एक हफ्ता पहले बीओ सर आए थे और उनो ने बोला था कि हम बहुत जल्दी अपलोगो की समस्या हल हो जाए गा पर आज तक किसी भी प्रकार की हल नहीं हुआ
दूसरी बात स्कूल के अंदर पानी की भी व्यवस्ता भी नहीं है
टायलेट भी बनी है तो ऐसा बना है कि आप कभी भी ऐसे टायलेट न देखा हो गा
जोकि प्राथमिक पाठशाला की इतनी व्यवस्था नाजुक है
शिक्षा का स्तर इतना कमजोर है कि कर्मचारियों की बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने चले जाते हैं
गरीब मजदूर की बच्चे शासकीय स्कूल में पढ़ते हैं जो की ना तो टॉयलेट की व्यवस्था ना तो पानी की व्यवस्था ना तो शिक्षक की व्यवस्था एक गरीब मजदूर किसान कि बच्चे की अस्तर इतना कमजोर है कि आप स्कूल में जाकर जांच करके देखे कि हालत क्या है
सरकार भले ही दावा करती है कि डबल इंजन की सरकार में काम काज सब कुछ कागज में दिखाई देता है धरातल में जाकर
ऐसी खबरों को देखने के लिए आप बने रहिए
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की