*प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त कर की गई चालानी कार्यवाही 40 किलो ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश अं

प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त कर की गई चालानी कार्यवाही
40 किलो ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/6 जनवरी 2021/
कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 40 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर पालिका के द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिबंधित पॉलिथीन पर शहर के सोहागपुर गढ़ी, नटराज मार्केट के पास में स्थित तीन थोक विक्रेताओं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 40 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 2000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर “नो मास्क-नो एंट्री” का बोर्ड लगाने की समझाइश दी गई।
उन्होंने समझाइश दी की ऐसा नहीं करने पर दुकान सील कर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में प्रदूषण विभाग के जी.के. बैगा, नगर पालिका से स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार महोबिया, उप स्वच्छता निरीक्षक महेश साहू, भूपेश कोहरे, आनंद यादव, जितेंद्र तिवारी, संतोष लखेरा, शंभू, मनोज एवं सुनील साहू एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रात्रि कालीन भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अमले ने चौपाटी का निरीक्षण किया और साफ सफाई एवं स्वच्छता करवाते हुए चौपाटी के व्यापारियों को समझाइश दी की रोड में कचरा ना फेंके और कचरे को व्यवस्थित काली पॉलीथिन में रखें, नहीं तो चालान संबंधित कार्यवाही की जाएगी और आपकी दुकान चौपाटी से हटाई जाएगी जो साफ सफाई का पालन करेंगे उन्हें ही इस चौपाटी में रहने दिया जाएगा।




