*जिला कलेक्टर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर खराब रिजल्ट वाले प्राचार्यों के खिलाफ होगी कार्यवाही*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर खराब रिजल्ट वाले प्राचार्यों के खिलाफ होगी कार्यवाही*
कलेक्टर ने ली शिक्षा, जिला शिक्षा केन्द्र, डाइट की समीक्षा बैठक
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 02 जून 2022 को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर खराब रिजल्ट वाले प्राचार्यों के विरुद्ध अगली कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिले में हाई स्कूल का रिजल्ट खराब होने पर कलेक्टर ने तीन चरणों में सभी स्कूल प्राचार्यो की बैठक लेकर परीक्षा परिणामों की समीक्षा की थी। हाई स्कूल में खराब रिजल्ट का प्रदर्शन करने वाले 248 प्राचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इनमें से 239 प्राचार्यों ने अपने जवाब प्रस्तुत किए हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी जवाबों का परीक्षण कर समाधान पूर्ण जवाब नहीं देने वाले प्राचार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को संपन्न शिक्षा, जिला शिक्षा केंद्र, डाइट की गतिविधियों की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डाइट प्राचार्य सच्चिदानंद पांडेय, जिला समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, सहायक संचालक एनके सिंह, एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री सहित सर्व शिक्षा के बीआरसी, उपयंत्री उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने विगत बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में रिजल्ट सुधार के प्रयासों को ध्यान में रखकर पठन-पाठन की गतिविधियां संचालित करें। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित 50 दिवस से लेकर 300 दिवस तक की 25 शिकायतें लंबित पाई गई। कलेक्टर ने कहा कि स्वयत्व मामलों से संबंधित जो प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं, उनका फोर्स क्लोज से निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में कर्मचारियों के स्वयत्व भुगतान अथवा उनकी विभाग से संबंधित समस्याएं वैसे भी ग्रहण नहीं की जाती हैं। सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा में बताया गया कि 132 निर्माण कार्य स्वीकृत हैं। जिनमें 78 पूर्ण, 39 प्रगतिरत और 15 अप्रारंभ स्थिति में है। अप्रारंभ कार्यों को आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रारंभ नहीं करने के निर्देश दिए गए।
*मतदान केन्द्रों की व्यवस्था दुरुस्त रखें*
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन की चल रही प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत मतदान केंद्र स्कूलों में ही बनाए जाते हैं। जिन शालाओं में मतदान केंद्र बनाए जाने हैं, उनके कमरे प्रसाधन, शौचालय आदि की चाबी संबंधित संस्था प्रमुख स्थानीय कर्मचारी या ग्राम सचिव को देकर ही चुनाव ड्यूटी में जाएं। सभी स्कूलों में जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं उनका भौतिक सत्यापन निरीक्षण कर लें। कमरों की साफ-सफाई, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेवे। बरसात के मौसम में कमरों की छते नहीं टपके, आवश्यक होने पर स्थानीय निकायों से सुधार मरम्मत कराएं। जिन भवनों में पुताई की जरूरत हो वहां पुताई कराएं। स्कूल भवन और परिसर में कोई भी जीर्ण-शीर्ण हालत में भवन या अन्य संरचना नहीं होनी चाहिए, ताकि बारिश के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
कलेक्टर ने कहा कि सोहावल और उचेहरा के लगभग दर्जन भर से अधिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया है। उन्होंने बिहटा स्कूल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिले में इस प्रकार की आदर्श व्यवस्था के और भी स्कूल बनाए जा सकते हैं।