विजयराघवगढ़ मां शारदा की पवन नगरी में भक्तों का भारी भरकम्प / पढ़कर जानिए क्या है रहस्य
तहसील विजयराघवगढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश

विजयराघवगढ़ मां शारदा की पवन नगरी में भक्तों का भारी भरकम्प / पढ़कर जानिए क्या है रहस्य
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
पर की लगी भारी भीड़ दाहिने ओर माता शारदा और बाएं ओर भगवान नरसिंह है
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ मे विराजमान मां शारदा के मंदिर
नया वर्ष मनाने आए दर्शनार्थी मां शारदा मंदिर बिजरावगढ़
राजधानी एक्सप्रेस की टीम पहुंची मां शारदा के स्थान पुजारी जी ने बताया रहस्य
कटनी जिला के बिजरावगढ़ मैं बैठी है मैहर की बड़ी महारानी मां शारदा 1 जनवरी 2024 विजयराघवगढ़ मां शारदा के स्थान पर भक्तों की लगी भारी भीड़ दाहिने ओर माता शारदा और बाएं ओर भगवान नरसिंह है विराजमान मां शारदा के मंदिर के सामने लगा भारी भव्य मेला हजारों वर्ष पुराना है मां शारदा का विजयराघवगढ़ का मंदिर पुजारी जी ने बताया माता के मंदिर का पुराना रहस्य
कहां जाता है कि आज से हजारों वर्ष पहले मैहर के राजा और बिजरावगढ़ के राजा दोनों भाई-भाई थे मैहर वाली मां शारदा की बड़ी बहन मां शारदा विजयराघवगढ़ में है
विराजमान विजयराघवगढ़ के राजा ने बनवाया था मां शारदा देवी का मंदिर
दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं दर्शनार्थ मां शारदा मंदिर बिजरावगढ़ में 1 जनवरी को लगता है मां शारदा के स्थान पर भव्य मेला मेले में हजारों की तादात में दुकान लगाई जाती हैं दूर-दूर से आए हुए दर्शनार्थ मां के दर्शन करके मेले का आनंद लेते हुए अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदी कर अपने घर को जाते हैं
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
आपको और आपके परिवार को नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं इस वर्ष माता रानी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें जय माता दी सभी भक्तों से