जिला अपर कलेक्टर निर्देशानुसार द्वारका तीर्थ यात्रा के लिए शनिवार दोपहर 1 बजे मुड़वारा रेल्वे स्टेशन से रवाना होंगे 200 तीर्थयात्री
कटनी जिला मध्य प्रदेश
जिला अपर कलेक्टर निर्देशानुसार द्वारका तीर्थ यात्रा के लिए शनिवार दोपहर 1 बजे मुड़वारा रेल्वे स्टेशन से रवाना होंगे 200 तीर्थयात्री
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
तीर्थ यात्रियों के स्वागत-सत्कार की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश जारी
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका तीर्थ यात्रा हेतु कटनी जिले के 200 तीर्थ यात्री शनिवार 7 दिसंबर कोे निर्धारित रेल्वे स्टेशन मुड़वारा से द्वारका के लिए रवाना होंगे। इस दौरान तीर्थयात्रियों का स्वागत स्थानीय जनप्रतिनियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने द्वारका तीर्थ यात्रा हेतु जिले से रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत सत्कार की आवश्यक व्यवस्थाओं रेल्वे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास पंडाल एवं आवश्यक बैठक व्यवस्था, स्वागत सत्कार व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बैटरीयुक्त माईक एवं साउण्ड, यात्रियों को टिकट वितरण व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करानें के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए है।
वहीं द्वारका तीर्थ यात्रा हेतु शनिवार 7 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन कटनी मुड़वारा रेल्वे स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होनें की सूचना सभी तीर्थयात्रियों को समय से प्रदान करनें के निर्देश भी आयुक्त नगर निगम, सहित समस्त जनपद पंचायतों एवं नगर परिषदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।