Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कटनी में भारत तिब्बत सहयोग महिला (मंच-विभाग) ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया गौपाष्टामी

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में भारत तिब्बत सहयोग महिला (मंच-विभाग) ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया गौपाष्टामी

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

भारत तिब्बत सहयोग मंच,महिला विभाग
जिला कटनी ने
हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

🐂🐂🐂🐂🐂
जय गौ माता
🐂🐂🐂🐂🐂

भारत तिब्बत सहयोग मंच,महिला विभाग
जिला कटनी ने
हर्ष और उल्लास के साथ मनाया
गोपाष्टमी पर्व
🗻
भारत तिब्बत सहयोग मंच
महिला विभाग जिला कटनी
के संयोजन में
मुख्य इकाई,युवा विभाग, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ, प्रचार प्रसार विभाग, प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ,
समाजसेवी संगठन हिंद रक्षक दल के
संयुक्त प्रयास से दिनांक 9 नवंबर,
दिन शनिवार को
गोपाष्टमी के दिन
गौ माता का पूजन
श्री नारायण अग्रवाल जी की गौशाला
ग्राम पौड़ी,सुर्खी टैंक के पास
बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ सम्मानित बंधुओं,मातृशक्ति, स्थानीय ग्रामीण जनों के साथ
गरिमामय भव्य गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित कर
गौ माता का पूजन कर
गुड,चूनी चोकर,चारा,
बड़ी मात्रा में घरों संग्रहित रोटियों द्वारा
गौ भंडारे का आयोजन किया गया

गोपाष्टमी कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के
सतना विभाग के
माननीय विभाग संघ चालक
श्री विपिन जी तिवारी,
मुख्य वक्ता के रूप में दयोदय गौशाला महासंघ के अध्यक्ष
श्री प्रमोद जैन जी कक्का
श्री अनिल जैन
भारत तिब्बत सहयोग मंच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के संयोजक, पूर्व विधायक
श्री गिरिराज किशोर राजू पोद्दार

भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल गुप्ता

महाकौशल प्रांत के मंत्री श्री दयाशंकर कनकने
महाकौशल प्रांत महिला विभाग संयोजक श्रीमती किरण पोद्दार
महिला विभाग जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजुला अग्रवाल
युवा विभाग जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह
हिंद रक्षक दल के संयोजक श्री बच्चू निषाद
मंचासीन रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक नगर के वरिष्ठ समाजसेवी
श्रीमान मुकेश चंदेरिया जी द्वारा किया गया।

गौ माता के आकर्षक चित्र के पूजन के उपरांत
मंचासीन अतिथियों के स्वागत के क्रम के पश्चात
मुख्य अतिथि माननीय विभाग संचालक विपिन तिवारी जी द्वारा सारगर्भित मार्गदर्शन देते हुए अवगत करवाया गया कि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश में
विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा का आयोजन किया गया था,
इसके सुफल के रूप में पूरे देश में अनेकानेक गौशालाओं का संचालन प्रारंभ हुआ

मुख्य वक्ता सम्माननीय श्री प्रमोद जैन कक्का जी शास्त्री द्वारा आयोजन की और
भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा गया कि
आज हम गौशाला तक तो पहुंचे हैं

आने वाली पीढ़ी के मन में भी यह भाव बना रहे
इसके लिए हमें इस तरह के प्रयास,कार्य निरंतर करते रहना जरूरी है
मंच के मध्य क्षेत्र के संयोजक श्रीमान गिरिराज किशोर पोद्दार द्वारा

भारत तिब्बत सहयोग मंच की विशिष्ट उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया
श्रीमान मुकेश चंदेरिया जी द्वारा

भारत तिब्बत सेवक मंच के विषय में विस्तार से अवगत करवाया गया
जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल गुप्ता जी द्वारा अवगत करवाया गया बूंद बूंद करके घड़ा भरता है

संगठन की सभी इकाइयों,नगर के प्रमुख व्यक्तियों,माता बहनों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी के सहयोग से
आज इतना बड़ा विशाल गोपाष्टमी कार्यक्रम संभव हुआ
युवा अधिवक्ता महाकौशल प्रांत के समन्वयक
श्रीकांत पोद्दार द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति से
वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत हो गया.
युवा विभाग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह द्वारा
गौ रक्षा का संकल्प शपथ दिलवाई गई
मंच के महामंत्री श्रीमान पर्वत सिंह परिहार द्वारा
कैलाश मानसरोवर मुक्ति का संकल्प करवाया गया

महिला विभाग की महाकौशल प्रांत संयोजक
श्रीमती किरण पोद्दार द्वारा आभार व्यक्त किया गया

महिला विभाग की महामंत्री
श्रीमती वंदना मिश्रा,सह जिला मंत्री सुश्री अमिता श्रीवास, जिला व्यवस्था प्रमुख श्रीमती अनीता त्रिपाठी, मीनाक्षी कनोडिया, रजनी वर्मा, श्रीमती सरोज बजाज, रेखा गट्टाणी,अनीता गट्टानी,हंसा खंडेलवाल, वंदना गेलानी,सुमन कीर्तुका,मंजू स्वामी अंजू अग्रवाल अर्चना अग्रवाल रेखा अग्रवाल एवं उनके साथ आई बड़ी संख्या में मातृशक्ति महिला सदस्य ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

रोटी संग्रहण का महत्वपूर्ण कार्य
श्री नवीन केसरवानी द्वारा संपन्न किया गया

भारत तिब्बत सहयोग मंच नगर अध्यक्ष श्री कुलभूषण पुरवार श्री संतोष सिंह

जन अभियान परिषद के श्री बालमुकुंद मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष
युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्पित पोद्दार,

श्री संजीव ठाकुर श्री संदीप पुरवार,श्री किशोर गुप्ता,प्रदीप गौतम,राजा उपाध्यक्ष राहुल निषाद रोहित निषाद
पूर्व पार्षद श्रीमती प्रमिला निषाद और भी अनेकानेक बंधु भगिनियों की उपस्थिति में
कार्यक्रम संपन्न हुआ

उपस्थित विशाल जन समुदाय ने गौ पूजन उपरांत
गौ भंडारे के उपरांत गावो विश्वस्य मातर:
गाय बचेगी,सृष्टि बचेगी
चीन की सीमा चीन की दीवार
बाकी सब कब्जा है
न चीनी उत्पाद
न चीनी उत्पात,
तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा है

चीनी सरकार कैलाश मानसरोवर मुक्त करो
आदि गगन भेदी नारों से वातावरण को गुंजायमान किया।

गौमाता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भाव लेकर
संकल्प करके कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button