खितौली (विद्युत-विभाग) में (लोकायुक्त-टीम) की छापेमारी पर (गिरफ्तार-रिश्वतखोर) अधिकारी
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

खितौली विद्युत विभाग में ट्रांसफार्मर के नाम पर खुलेआम (रिश्वत-लेते) हुए (लोकायुक्त-टीम) ने JE अधिकारी को किया गिरफतार
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत तहसील बरही के खितौली विद्युत विभाग के अधिकारियों को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने खितौली में बिजली विभाग के कार्यालय में मारा छापा
DSP सुरेखा परमार से हमने बात की उन्होंने बताया की के चंचल गुप्ता ने ₹40000 ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर बलराम पटेल से मांगे थे
J E चंचल गुप्ता ने अपने ऑपरेटर रवि बर्मन के पास पैसे दिलवाएं
जिसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा और खितौली J E चंचल गुप्ता
ऑपरेटर रवि बर्मन और D E राजीव चतुर्वेदी के खिलाफ कार्यवाही की गई कार्यवाही
शिकायतकर्ता बलराम पटेल पिता काशी प्रसाद पटेल ग्राम खन्ना निवासी से हमने बात की उन्होंने बताया कि मैं कंस्ट्रक्शन का काम करता हूं
मुझे ट्रांसफार्मर लगवाने था काफी दिन से मैं चक्कर काट रहा था कटनी DE ₹80000 मेरे से लिए इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त से की थी जो कि आज कार्यवाही हुई कार्यवाही से मैं संतुष्ट हूं
लोकायुक्त की टीम के साथ उपस्थित रहे टी आई कमल सिंह यू के
भूपेंद्र दीवान
टी आई दिनेश दुबे
अतुल श्रीवास्तव
विजय बिष्ट
राकेश अमित