भोपाल से शुभ यात्रा पर प्रधानमंत्री को मंत्रीगण एवं जन-प्रतिनिधी, अधिकारियों ने दी विदाई
सागर जिला मध्य प्रदेश

भोपाल से शुभ यात्रा पर प्रधानमंत्री को मंत्रीगण एवं जन-प्रतिनिधी, अधिकारियों ने दी विदाई
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi भोपाल से रवाना
मंत्रीगण सहित जन- प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दी विदाई
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राजकीय विमानतल से भावभीनी विदाई दी गई।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को गृह मंत्री Dr. Narottam Mishra और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Kailash Sarang , मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सहित जन-प्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक, सेना तथा पुलिस अधिकारियों ने अभिवादन कर विदाई दी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स तथा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का शुभारंभ करने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राजकीय विमान तल पहुंचे। प्रधानमंत्री श्री मोदी वायुसेना वन विशेष विमान से रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए दोपहर सवा दो बजे रवाना हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित विभिन्न निगम एवम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।