*शहडोल संभाग में प्राकृतिक खेती एवं दलहल,तिलहन की फसलों को प्रोत्साहित करें – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शहडोल संभाग में प्राकृतिक खेती एवं दलहल,तिलहन की फसलों को प्रोत्साहित करें – कमिश्नर
अमानक खाद्य बीज बेचने वालों के विरूद्व करें सख्त कार्यवाही – कमिश्नर
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/14 मई 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में प्राकृतिक खेती के साथ-साथ दलहन और तिलहन फसलो की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कृषि अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि प्राकृतिक खेती से क्या लाभ होते इसके संबंध में जानकारी किसानों तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हेै कि प्राकृतिक खेती को शहडोल संभाग में प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों से सम्पर्क स्थापित करें तथा उन्हें प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभों से जानकारी मुहैया कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग में दलहनी एवं तिलहनी फसलों केा प्रोत्साहित करने के लिए किसानों से सम्पर्क स्थापित कर कृषि वैज्ञानिक किसानों का मार्गदर्शन करें। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने उक्त निर्देष बुधवार केा आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में सभी कलेक्टरों को दिए। कमिश्नर ने आगामी खरीफ सीजन की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में अमानक खाद्य बीज बेचने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि अमानक खाद्य बीज बेचने वालों के विरूद्व अभी से कार्यवाही करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद्य बीज मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में माग आधारित खेती को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जिन फसलों की मार्केट में ज्यादा मांग है ऐसी फसलों को लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें तथा उनका मार्गदर्शन भी करें। कलेक्टर कान्फ्रेंस में संयुक्त संचालक कृषि जे.एस. पेन्द्राम ने बताया कि शहडोल संभाग में लगभग 52 हजार क्विटल बीज की आवश्यकता खरीफ सीजन में होगी। उन्होंने बताया कि 3 हजार मैट्रिक टन उर्वरक शहडोल संभाग को प्राप्त हो चुका है। कलेक्टर कान्फ्रेंस में पशु चिकित्सा विभाग एवं मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग के कार्याें की भी समीक्षा की।
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल हिमांशु चंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर हर्षल पंचोली, उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव मरावी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग उषा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।