*स्वयंसेवी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी कोरोना अभियान में निभाए सक्रिय भागीदारी कलेक्टर – रविंद्र कुमार चौधरी*
सीधी जिला मध्य प्रदेश

*स्वयंसेवी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी कोरोना अभियान में निभाए सक्रिय भागीदारी कलेक्टर – रविंद्र कुमार चौधरी*
जिले में सोमवार 21 जून से प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान स्वयं सेवकों सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने स्वयंसेवी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में कहा कि राज्य सरकार शासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में शुरू किए जा रहे इस महा अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लग सके यह सभी का लक्ष्य होना चाहिए टीकाकरण से ही सभी के जीवन की सुरक्षा संभव हो सकेगी कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता पैदा करने तथा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है
उन्होंने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने लोगों को दूर तक न जाना पड़े इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा शहर के विभिन्न क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्रों के निवासियों को इन केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रयोग करने का आग्रह किया है
स्वयंसेवी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से से किया कलेक्टर ने बैठक में स्वयंसेवी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए उन्होंने कहा कि वे ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर ले जहां बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना की टीके लगाए जाने हैं ताकि वहां भी वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया जा सके।