खितौली की ब्यूटी पार्लर में चोरों ने दिया घटना अंजाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

खितौली की ब्यूटी पार्लर में चोरों ने दिया घटना अंजाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत खितौली में प्राची ब्यूटी पार्लर में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर जिसमें स्पष्ट दिख रहा है
दराज से पैसा निकालते हुए अपने मुंह को गमछा से छुपाए हुए था लेकिन लास्ट में गमछा उसके मुंह से हट गया

जिससे कि चोर की पहचान हो चुकी और नजदीकी खितौली चौकी में जाकर उसकी थी
शिकायत दर्ज कराई गई
जिसके आधार पर पुलिस ने चोर को पकड़ कर जेल भेज दिया

हमने दुकानदार से बात की उन्होंने बताया कि इसके पहले भी चोरी हो चुकी है उसी के कारण उसने सीसीटीवी कैमरा लगवाया था

जब दूसरी बार चोरी हुई तो चोर की तस्वीर कैमरे में तो कैद हुई लेकिन उसका चेहरा ना दिखाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी थी
लेकिन इस बार जब चोरी हुई तो उसका चेहरा स्पष्ट समझ में आ रहा था
खितौली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है




