हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, माई के दरबारों भक्तों का लगा तांता
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, माई के दरबारों भक्तों का लगा तांता
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह. हिंदू नव वर्ष के साथ आज से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई है,
जहां देर सुबह से भक्तों ने माता के दरबार पहुंचकर माता रानी की आराधना करने में लगे हुए हैं.
नौ दिन तक अब माता रानी आराधना में भक्त लीन रहेंगे,
शहर स्थित मां बड़ी देवी मंदिर सहित तमाम आसपास के माता मंदिरों और जिले के मंदिरों में सुबह से भक्तों का लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है.
मां बड़ी देवी मंदिर पुजारी आशीष कटारे ने बताया कि आज से माता रानी की विशेष आराधना की जा रही है, कहीं-कहीं माता रानी के जगराते भी किए जा रहे हैं.
जय माता अंबे मैया जय जगदंबे की आराधना की जा रही है,
शहर के मां बड़ी देवी मंदिर में दमोह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. पुलिस में सब इंस्पेक्टर सत्यवामा मिश्रा, एएसआई रामकुमार, प्रधान आरक्षक की के दुबे, महेंद्र पांडे,
आरक्षण दीपेश सहित सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल मौजूद.