सांस्कृतिक -समाजिक चेतना पर आधारित सिंधी नाट्य समारोह स्थानीय रंगकर्मियों का संदेश हुई प्रस्तुतियाँ
कटनी जिला मध्य प्रदेश
सांस्कृतिक -समाजिक चेतना पर आधारित सिंधी नाट्य समारोह स्थानीय रंगकर्मियों का संदेश हुई प्रस्तुतियाँ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में सिंधी संस्कृति पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तनों में सामाजिक ताने-बाने कितने प्रभावित हुए हैं और कितने दुष्प्रभाव पड़े हैं
इन पर प्रकाश डालने वाले सिंधी नाटक इहो ही सच आ तथा थोड़ो आहे थोड़ो की घुरज आहे का मंचन 14 नवंबर को अरिंदम सभागार में किया जा रहा है l
सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल और सिंधु नौजवान मंडल कटनी की ओर से सिंधी नाट्य समारोह 2014 का आयोजन 14 नवंबर शाम 7:30 से किया जा रहा है l
लेखक निर्देशक एवं रंगकर्मी जोधाराम जयसिंघानी ने जानकारी में आगे बताया कि यह ही सच है और थोड़ा है थोड़े की आवश्यकता है
यह दोनों नाटक वस्तुतः सिंधु संस्कृति की प्राचीन शैली और वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में होने वाले परिवर्तन को रेखांकित करते है l
इसमें प्राचीन सिंधु संस्कृति के नैतिक मूल्यों में वर्तमान आचरण शैली से आ रही गिरावट को लेकर समाज के चेतावनी दी जा रही है
हमारे आसपास की खान-पान आचरण शैली में आर्थिक उन्नति के पीछे संयमित और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं l
यह सांस्कृतिक प्रदूषण सामाजिक एकता व भाईचारे की भावनाओं को हानि पहुंचा रहा है l युवा भटक रहे हैं जुआ सट्टा मादक पदार्थों के व्यसन में परिवार को बर्बाद कर रहे हैं l
स्वेच्छाचारिता से नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा है और समाज में स्वार्थीपन हावी हो चला है lझूठ बेईमानी की प्रवृत्ति हावी है
इससे समाज और देश दोनों को कष्ट मिल रहा है l इस ज्वलंत मुद्दों के समाधान को एक दिशा देने का प्रयास नाटक की विषय वस्तु है l
सिंध क्वीन्स की गृहणियाँ कर रही है अभिनय
सिंधी नाट्य समारोह की प्रस्तुति ईहो ही सच आ और थोड़ा आहे थोड़ा की घुरज आहे के मंचन में स्थानीय सिंधी परिवार की गृहणी सदस्याएं ही अभिनय कर रही है l
नाटक समारोह आयोजन में पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत माधव नगर श्री झूलेलाल सेवा मंडल माधव नगर सिंधु सेवा समिति संप्रेष्ण मंच सहयोगी संस्थाएं हैं l