*जंगली सुअर ने किया हमला, घायल महिला पहुँची अस्पताल*
अनुपपुर शहडोल जिला मध्यप्रदेश

जंगली सुअर ने किया हमला, घायल महिला पहुँची अस्पताल
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
शहडोल / अनूपपुर
अनूपपुर जिले से सटे शहडोल जिले के खमरौध(चाका) की निवासी 30 वर्षीय चंदा यादव पति अमरनाथ यादव पर दिन रविवार 23 मई 2021 को सुबह गांव के नजदीक जंगल में बकरियां चराते समय जंगली सूअर के द्वारा बाएं पैर ने घुटने के पास हमला कर चोट पहुंचाने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु लाया गया जहां पर सूचना मिलने पर ड्यूटी डॉक्टर आर.पी. सोनी ने उपचार प्रारंभ किया।
वहीं जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने ड्रेसर के साथ मिलकर घायल महिला के घाव का उपचार कराया घटना की जानकारी वन परिक्षेत्र केशवाही के वन परीक्षेत्र अधिकारी एन.के.शर्मा को प्रदाय की गई,जिस पर उन्होने परिक्षेत्र सहायक एवं वनरक्षक को मौके से जांच करने पीडिता से संपर्क कर राहत राशि प्रदान कर प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये।