*शासकीय जमीन में गौशाला के नाम पर किया गया अतिक्रमण को प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर*
तहसील बैरसिया जिला भोपाल मध्य प्रदेश

*शासकीय जमीन में गौशाला के नाम पर किया गया अतिक्रमण को प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
जिला भोपाल तहसील बैरसिया के ग्राम बसई में स्थित गौशाला से हटाया गया अतिक्रमण
शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा हटाए जाने के क्रम में} मंगलवार को तहसील बैरसिया के ग्राम बसई स्थित गौ सेवा भारती गौशाला की संचालक निर्मला शांडिल्य द्वारा शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 211 / 282 के रकवा 0.510 हेक्टेयर पर मकान बनाकर, फसल बोकर, फेंसिंग एंव अन्य प्रकार से किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
मौके पर एसडीएम श्री आदित्य जैन, तहसीलदार श्री आलोक पारे, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, पुलिस बल, नगर पालिका बैरसिया का अमला एंव बड़ी संख्या में ग्राम कोटवार उपस्थित रहें। लगभग ढाई एकड़ भूमि का अतिक्रमण हटाया गया जिसका मूल्य 60 से 70 लाख रूपये है।




