कंजिया पंचायत में भ्रष्टाचारियों की ग्रामीण वासियों ने खोली पोल कहां निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कंजिया पंचायत में भ्रष्टाचारियों की ग्रामीण वासियों ने खोली पोल कहां निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की सच्ची खबरें)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया में भ्रष्टाचार की पोल खोली ग्राम वासी
कंजिया ग्राम पंचायत में शासकीय कार्यों को देखा जय सब से बड़े-बड़े घोटाला हुआ
कंजिया ग्राम पंचायत शासकीय योजना में निर्मल ग्राम पंचायत माना जाता है
निर्मल ग्राम पंचायत कंजिया में जिसमें भी देखा जय सभी कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है
निर्माण कार्य की खबर हो या मनरेगा
सभी कार्यों में इंजीनियर रोजगार सहायक अधिकारी की मिली भगत से बड़े-बड़े अधिकारियों की मिली भगत से घोटाल हुआ
जैसे आप देख रहे है कि पुराना हेड पम्प में
एक का समर्शियल डाल कर पानी उपलब्ध
कराई गई
ग्राम वासियों को उसमें लगभग 50000 हजार लगत की लगी कार्य को 130000 एक लाख तीस हजार की बिल लगाकर पैसों की बंदर बाट किया गया
इस कार्य में शासन प्रशासन मौन दिखाई देती नजर आ रही है




