चित्रा शर्मा ने कहा दीपावली की पावन शुभ अवसर पर परिवार के संग बचपन की यादें ताज़ी करनी चाहिए
कटनी जिला मध्य प्रदेश

चित्रा शर्मा ने कहा दीपावली की पावन शुभ अवसर पर परिवार के संग बचपन की यादें ताज़ी करनी चाहिए
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में आज यह दिवाली आपके लिए खुशियो की बधाई हो चित्रा शर्मा के द्वारा दीपावली सबसे पहले हम लोग गणेश लक्ष्मी के पूजा किया गया है कहां जाता है
हर वर्ष में गरीबों से सेवा करते आ रही हूं मैं विचार धारा नहीं मानती हूं मेरा सब एक परिवार है
सब भाई लोग अच्छे दीपावली बनाना सभी कर्मचारियों के बहुत अच्छे से सम्मान किया गया और आप लोग अपने परिवार के साथ अच्छे से दीपावली बनाई ,मिठाई पैसे कपड़ा कंबल कर्मचारियों को दिया गया है

चित्रा शर्मा के द्वारा कहा जाता है सबको और मीडिया के माध्यम बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं
इस वर्ष दीपावली का पर्व हमारे लिए विशेष रहा,
जब हमने अपने निज निवास पर परिवार के संग इस पावन अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
दीप जलाकर और तरह-तरह के पटाखे फोड़ते हुए बच्चों के साथ बचपन की यादों को फिर से जीने का मौका मिला।

वर्षों बाद इस उत्सव में शामिल होकर हर दीपक की रोशनी और पटाखों की गूंज ने हमारे दिलों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
बच्चों के संग बिताए इन खुशियों भरे पलों ने यह एहसास कराया कि जीवन में सच्ची खुशी अपनों के संग बिताए गए
इन छोटे-छोटे लम्हों में ही छिपी होती है।




