जिला सतना का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा शुभारंभ
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा शुभारंभ
पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा स्थापना दिवस समारोह समय सीमा प्रकरणों की बैठक
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 28 अक्टूबर 2024/मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाया जायेगा।
सतना जिले का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा।
सोमवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न समय सीमा प्रकरणों की बैठक में तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, एसडीएम श्री जीतेन्द्र वर्मा, श्री एपी द्विवेदी, श्री आरएन खरे, श्री राहुल सिलाडिया, श्री एलआर जांगडे, अधीक्षण यंत्री श्री पीके मिश्रा सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
म.प्र. के स्थापना दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण सामूहिक राष्ट्रगान के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन भी होंगे।
कार्यक्रम का समापन 9.40 बजे मध्यप्रदेश गान के साथ होगा।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय स्तर पर 1 से 3 नवम्बर तक जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम होंगे।
प्रदेश में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की जायेगी।
इसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम से चौपाटी सिविल लाइन तक ’’रन फार यूनिटी’’ का भी आयोजन किया जायेगा।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सतना जिले प्रदेश में ग्रेडिंग के हिसाब से 13वें स्थान पर है। पिछले हफ्ते की लंबित 12088 कुल शिकायतों में 1071 और जुडकर इस हफ्ते 13159 लंबित हो गई है।
सभी विभाग के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि एक हजार दिवस से अधिक की शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर शून्य पर लायें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मार्कफेड की जिला विपणन अधिकारी के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीपी ग्राम की लंबित 176 शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये।