जिला सतना में चौपाटी से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना में चौपाटी से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 15 दिसंबर 2023/सतना जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे सिविल लाईन चौपाटी से होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम सतना अतंर्गत किया जा रहा है। यहां से समारोहपूर्वक जिले के सभी विकासखंडों के लिये आईईसी वैन रवाना की जायेंगी। कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अगले चरण में सतना जिले में 17 दिसंबर को सोहावल विकासखंड में चोरबरी, भंवर, टीकर, नागौद में शिवराजपुर, दुआरीखुर्द, रामपुर बघेलान विकासखंड में रजरवार, अबेर, लखनवाह, उचेहरा विकासखंड में पिपरिया, आलमपुर और मझगवां विकासखंड में खरहा एवं सेजवार पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित होगी।