जिलेभर में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों एवं प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं में फैलाई जा रही है जागरूकता
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिलेभर में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों एवं प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं में फैलाई जा रही है जागरूकता*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 11 अगस्त 2023 / जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शनों केन्द्रों तथा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 540 लोगों ने माकपोल किया गया।

जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 55, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 120, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 94, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 120, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 73 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 53 सहित कुल 540 लोगों ने माकपोल किया।

इसी प्रकार प्रचार रथ के माध्यम से भी विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 86, रैगांव के 42, सतना के 56, नागौद के 51, मैहर के 123, अमरपाटन के 86 तथा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के 45 मतदान केन्द्रों में प्रदर्शन कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।




