सुर्खियों में (भरतपुर-विकासखंड) जमथान पंचायत में बने (स्टॉप-डैंम्प) जैसे कई भ्रष्टाचार नजर आ रहे हैं फिर भी प्रशासन खबरों को कर रहा है अनदेखा
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

सुर्खियों में (भरतपुर-विकासखंड) जमथान पंचायत में बने (स्टॉप-डैंम्प) जैसे कई भ्रष्टाचार नजर आ रहे हैं फिर भी प्रशासन खबरों को कर रहा है अनदेखा
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामथान के इस स्टॉपडेम्प में बर्धार नाला में नरेगा अंतर्गत गाद हटाई का कार्य 4 लाख की स्वीकृत हुआ था उस गाद हटाई का कार्य को स्टाफ डेम निर्माण कार्य में कार्य कराया गया है
जोकि स्टॉप डेम 20 लाख कि स्वयं की स्वीकृत थी इस बंदर बाट में इंजीनियर रोजगार सहायक सरपंच और सचिव यह सभी मिलकर बंदर बांट किया गया है
यहां की पैसे का
जोकि स्टॉप डेम में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है
ऐसे कई ग्राम पंचायत में इंजीनियर के द्वारा बहुत से बड़े-बड़े घोटाले का कार्य किए हैं जो की यह इंजीनियर की पोस्टिंग जब से हुआ है
इस एरिया का भला नहीं हुआ है हुआ है तो सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ है जैसे नरेगा की पुलिया की बात हो या मनरेगा की गहरी कारण हो या सी सी रोड नली निर्माण
आदि बहुत से बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए गए हैं
जोकि पंकज पटेल इंजीनियर की मिली भगत से ऐसे दस पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है
ऐसे अधिकारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए