*राजस्व सेवा अभियान तथा ग्राम सेवा अभियान सफल हो तो हजारो लोगों को लाभ होगा*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर के अभिनव पहल से बिना रिश्वत के हो रहा काम
राजस्व सेवा अभियान तथा ग्राम सेवा अभियान सफल हो तो हजारो लोगों को लाभ होगा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के द्वारा प्रारंभ किए गए राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान की सफलता की कामना करते हुए कहा है कि अगर यह सफल हो जाए तो 90% राजस्व के मामले अपने आप निपट जाएंगे तथा जिले की हजारों विशेषता ग्रामीण जन जो वर्षों से परेशान होते हैं ।उनको संजीवनी मिलेगी।
देखा जाता है कि राजस्व की जमीन के कागजात की नकल लेने से लेकर कोई भी राजस्व का कार्य ऐसा नहीं है जहां पर बिना रिश्वत ली हुई है बिना परेशान हुए कोई काम होता हो।
आप चाहे जितना भी नायब तहसीलदार तहसीलदार एस.डी.एम. से लेकर प्रमुख सचिव तक शिकायत करते रहिए कोई कार्यवाही नहीं होगी। सब ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा तथा अंतिम में राजस्व कर्मी यही सलाह देते हैं कि लगता है कि कुछ दिया नहीं है इस कारण से परेशान हो ,ले दे कर मामला निपटा लो ।
यह आम जनमानस प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। फौती नामांतरण परिवारिक संपत्ति बटंवारा मैं तो रेट निर्धारित हैं।उसके बिना काम ही नहीं होता है ।कमिश्नर शर्मा से अनुरोध है कि वह इन सब बातों को भी ध्यान में रखकर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे तभी उनका ध्यान सफल हो पाएगा।अन्यथा शासन के निर्देश रहते हैं कि खसरा खतौनी का वितरण प्रतिवर्ष किया जाए वह तक किया नहीं जाता।
कैलाश तिवारी ने कहा है कि यह अभिनव प्रयोग है जिसका की पूरी प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए इससे राजस्व न्यायालय के आधे काम निपट जाएंगे तथा भू स्वामियों को भारी राहत मिलेगी। ऐसी सोच वाले प्रशासक कम ही मिलते हैं जिन्होंने जन कल्याण के लिए इस प्रकार के अभियान को प्रारंभ किया है।




