प्रधानमंत्री आवाहन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर चलाया जा रहा है साफ सफाई अभियान
जिला दमोह मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री आवाहन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर चलाया जा रहा है साफ सफाई अभियान
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर साफ सफाई अभियान प्रस्फुटन ग्रामों में चलाया जा रहा हैस्वच्छता की सेवा

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड समन्वयक पुष्प सिंह एवं सीएमसी एलडीपी छात्रों ,प्रस्फुटन समिति सदस्यों और ग्राम के समाजसेवियों के द्वारा ग्राम भिड़ारी में खेर माता मंदिर परिसर के पास साफ सफाई स्वच्छता का कार्य किया गया
जिसमें वहां की घास की सफाई की गई माता के चबूतरे की सफाई एवं धू लाई का कार्य, शपथ दिलाई गई

इस अवसर पर एमसीएमसी डीपी छात्र संध्या सेन ,ओंकार साहू ,पुष्पेंद्र पांडे सोमनाथ विश्वकर्मा ,विद्या सेन आंगनवाड़ी,डिग्लू विश्वकर्मा, घंसू बसोर,राजेश तिवारी , ताई विश्वकर्माऔर परामर्शदाता सुनील सेन,कृष्णकांत लखेरा की उपस्थिति रही




