भोपाल एनएचएम के निर्देशानुसार लोगों को संजीवनी पाली क्लीनिक से मिलेगी स्पेषलिस्ट डॉक्टर की सेवायें
सतना जिला मध्य प्रदेश

भोपाल एनएचएम के निर्देशानुसार लोगों को संजीवनी पाली क्लीनिक से मिलेगी स्पेषलिस्ट डॉक्टर की सेवायें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश के जिला सतना में 20 अगस्त 2024/एनएचएम भोपाल के निर्देशानुसार यूपीएचसी तथा संजीवनी पाली क्लीनिक में स्पेशलिस्ट सर्विस शिशु रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग, मानसिक रोग, ईएनटी, नेत्र राग, अस्थि रोग की सेवायें भी प्रदान की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने अगस्त माह में शहरी यूपीएचसी और संजीवनी पाली क्लीनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पणा अग्रवाल स्पेशलिस्ट की डयूटी लगाई है।
इसके अनुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पणा अग्रवाल 21 अगस्त को पाली क्लीनिक सिंधी कैंप, 22 अगस्त से 27 अगस्त तक यूपीएचसी टिकुरिया टोला और 28 अगस्त से 31 अगस्त तक यूपीएचसी नईबस्ती में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित रहकर सेवायें प्रदान करेगी।
आगामी दिनों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मुख्यमंत्री संजीवनी पाली क्लीनिक में स्पेशलिस्ट शिशु रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, मानसिक, ईएनटी, नेत्र रोग तथा अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवायें भी दी जायेगी।