भोपाल पुलिस ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनकल्याणकारी कार्यक्रम
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनकल्याणकारी कार्यक्रम
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर मध्यप्रदेश में 29 से 31 मई 2025 तक “जनकल्याणी पर्व” मनाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की अभिनव पहल “सृजन” के मद्देनजर बच्चों ने आज दिनांक 28 मई 2025 क़ो इंडोर क्लास का विषय शिक्षा एवं अनुशासन का महत्व था जिसमें कुल 88 (25 बालक ) किशोर –किशोरियों ने भाग लिया
सर्वप्रथम पिछले सत्र का रिकेप लिया गया आज के इंडोर सत्र के संदर्भ व्यक्ति डॉ संगीता अग्रवाल ,(केमिस्ट्री पीएचडी ) शिक्षक शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल ,मिसरोद से थी जिन्होंने बच्चों के साथ शिक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की और कहा कि शिक्षा से ही हम जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ,एक विचारधारा बना पाते हैं और स्वयं को आर्थिक रूप से भी सशक्त भी कर पाते है
ताकि कोई भी मुसीबत आने पर हम उसका सामना कर सके । उन्होंने अपने लक्ष्य बनाने एवं जीवन में अनुशासन पर जोर दिया ताकि हम अपने लक्ष्य तक मेहनत कर पँहुच पाए । साथ ही उन्होंने कहा कि किशोरावस्था एवं विद्यार्थी जीवन एक ऐसा समय है
जब हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित करना होता है एवं उसे पाने के लिए एक टाइम टेबल को फोलो करना भी जरूरी है
उन्होंने कुछ प्रेरणादायक कहानियाँ भी बच्चों को सुनाई और बताया कि कोई भी कार्य को पूरी लगन और परफेक्शन के साथ करना चाहिए ताकि दूसरे हमारी मेहनत को महत्व दे एवं हमारे कार्य को एक पहचान भी मिले।
इसके बाद उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि बालिकाओं को भी समान अवसर दिए जाने चाहिए
ताकि वो भी जीवन मे कुछ मुकाम हासिल कर पाए । उन्होंने आर्मी /डिफेंस की कुछ महिलाओं के उदाहरण भी दिए जो लीडींग रोल में भारत देश की रक्षा कर रही हैं ।
इस पूरी चर्चा ने सभी बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । अंत मे बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम 2009 के बारे में विडिओ दिखाकर चर्चा
अंत में सर्व शिक्षा अभियान का टाइटल सॉन्ग “स्कूल चले हम ..” दिखाया गया और बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया
आउटडोर क्लास में अंशु सर ने डबल पंच , ट्रिपल पंच और फोर पंच अभ्यास करवाया और साथ ही बच्चों को शारीरिक एक्ससाईज के साथ सावधान एवं विश्राम की मुद्राओं का भी अभ्यास करवाया गया अंत में दोनों संदर्भ व्यक्तियों को सभी बच्चों ने धन्यवाद दिया।