विजयराघवगढ़ में पितृदोष को दूर करने का मौका आज वेदान्ती जी महाराज द्वारा हुआ प्राप्त
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विजयराघवगढ़ में पितृदोष को दूर करने का मौका आज वेदान्ती जी महाराज द्वारा हुआ प्राप्त
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
पितृपक्ष मे गुरु सेवा भगवान की स्तुति जीवन की तस्वीर बदल देती है
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़ मे पितर पक्ष मे भागवत कथा का भव्य आयोजन ।
पितर पक्ष का उल्लेख हमारे हिन्दू धर्मीक ग्रंथों मे बताया गया है की हमारे बुजुर्ग कल थे तभी तो आज हम है
हमारा जीवन उन्ही की देन है यह श्रंखला का ही अंस हम सब है। उनसे ही प्राप्त संस्कार हमारे जीवन को आज फलीभूत बनाते हैं। उन पूर्वजों के लिए कुछ करने का समय वर्ष मे एक बार आता है
पित्त पक्ष जब सारे शुभ कार्यो को विराम दे ते हुए हम अपने बुजुर्ग पुर्वजो को नमन करते हैं।
हमारे गुरू जनो मे हमारे बुजुर्ग पुर्वजो के लिए कितना सुंदर बिचार किया
ताकि पित्त पक्ष मे हमारे पुर्वज भी कथा का रस पान कर परलोक वासी हो इसके लिए हम सभी को कथा स्थल पहुच कर अपने पुर्वजो के नाम लेकर कथा श्रवण करनी चाहिए दान धर्म करना चाहिए ताकि उन्हे मोक्ष प्राप्त हो।
हम वेदान्ती जी महाराज की कृपा से आज अपने पुर्वजो के लिए कुछ कर सकते हैं
राघवेश दास वेदान्ती जी विमलेन्द्र प्यासी बृम्हमूर्ती तिवारी विपीन सोनी आदी भक्तो हमे आप को प्रेरणा दे रहे हैं
इनकी ईश्वर के प्रति भक्ति और गुरु के प्रति समर्पण देख कर हमे भी अपने पूर्वजों के लिए कुछ करना चाहिए मौका सुनैहरा अवसर वेदान्ती जी महाराज ने दिया है
हमे आप को गवाना नही चाहिए सभी अपने अपने पुर्वजो के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए।
कथा व्यास जी महाराज विश्व गुरु के रूप मे जाने जाते हैं जिनकी चर्णो का आशिर्वाद हमारा आप का सौभाग्य होगा।
ऎसे गुरु जनो का आशिर्वाद हमारे जीवन की काया बदल सकता है।
भावना नेक हो दिल पवित्र हो तो हर मनोकामना पूरी होगी।
ऎसा हम नही ग्रंथों मे कहा गया है।