*जिला पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार पकड़ी गई थाना प्रभारी द्वारा इंडिका कार से अवैध देसी शराब पर की गई सख्त कार्यवाही*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जिला पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार पकड़ी गई थाना प्रभारी द्वारा इंडिका कार से अवैध देसी शराब पर की गई सख्त कार्यवाही*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
(प्रेस विज्ञप्ति)
*थाना रामनगर जिला सतना*
*दिनांक 10.07.22*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता भा.पु.से. के मार्गदर्शन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैहर श्री लोकेश डाबर के निर्देशन मे थाना रामनगर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
*विवरण*
दिनांक 09/07/22 को देर रात जरिये मुखबिर सूचना मिली कि रामनगर में गोरहाई स्कूल के पास दो व्यक्ति इंडिका कार में भारी मात्रा में अवैध रुप से देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहें है सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना प्रभारी रामनगर निरी. रोहित कुमार द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए टीम गठित कर गवाहों को साथ लेकर रेड कार्यवाही की गई
दोनों भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद अभिरक्षा में लेकर दोनो व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो दोनो ने क्रमशः नीरज पटेल पिता सुदामा पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मझगवां थाना रामनगर व अशोक कहार पिता रामसिया कहार उम्र 34 वर्ष निवासी गौहानी थाना रामनगर का होना बताए एवं कार की तलाशी ली गयी तो जो पुलिस को देखते ही मुखबिर के बताए स्थान पर तलाशी ली गयी तो कार की सीट में जो 06 खाखी रंग के कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव कुल 300 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 54 लीटर कीमती 21000 रुपये की गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी नीरज पटेल व अशोक कहार का यह कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगण उक्त के विरुद्ध थाना रामनगर के पुलिस द्वारा अप.क्र. 271/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
*जप्त सामाग्री* – 06 खाखी रंग के कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव कुल 300 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 54 लीटर कीमती 21000 रुपये
*नाम पता आरोपीगण-*
1. नीरज पटेल पिता सुदामा पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मझगवां थाना रामनगर
2. अशोक कहार पिता रामसिया कहार उम्र 34 वर्ष निवासी गौहानी थाना रामनगर
*सराहनीय भूमिका* – निरी.रोहित कुमार, सउनि सूर्यनाथ ठकुरिया, आर.जितेंद्र, विकास शिवहरे, म.आर. प्राप्ति गौतम