Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कटनी में दो थानों ने भाजपा नेताओं के अवैध उत्खनन पर छापा मार कर की गई कार्यवाही

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में दो थानों ने भाजपा नेताओं के अवैध उत्खनन पर छापा मार कर की गई कार्यवाही

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

दो थानों ने भाजपा नेताओं के अवैध खनन पर मारा छापा, एक थाना तो बचाता ही है

बेशरम जिला खनिज विभाग ईमानदारी से सुरक्षित रखता है अवैध खनन माफिया को

दो जेसीबी, दो डंपर एक हाईवा बाक्साइड खनन करते जब्त हुए

मध्य प्रदेश जिला कटनी में बेशरम जिला खनिज कार्यालय के लिए पिछली रात दो थाना क्षेत्रों से ढेर सारी शर्मसार कर देने वाली खबरें आईं, जब महीनों सालों से स्लीमनाबाद और कुठला में चल रही अवैध बाक्साइड खनन पर पुलिस ने रेड कर दी तथा पटवारा (कुठला) से दो डंपर और एक हाईवा तथा स्लीमनाबाद में एक जेसीबी मशीन और एक हाईवा जब्त कर लिया l

नायब तहसीलदार ने अब जिला खनिज कार्यालय को प्रकरण भेज दिया है-कि कार्यवाही करिए। रोनी सूरत बनाए जिला खनिज विभाग इस बात पर संतुष्ट है कि-माधवनगर थाने के पीछे भाजपा भाईयों द्वारा चल रहे अवैध खनन को माधवनगर पुलिस ने छोड़ दिया, यही गनीमत है।*

मध्य प्रदेश जिला कटनी के पटवारा गांव थाना कुठला में चल रहे मुरुम खनन की सूचना खनिज विभाग को दी जाती थी, मगर खनिज विभाग के कोमलकांत इंस्पेक्टर सर्द रातों में रजाई से बाहर आने की स्थिति में नहीं रहते थे।

दूसरे भाजपा भाईयों के द्वारा बेजा खनन चलने देना खनिज विभाग की मजबूरी भी है। इस बार सूचना कुठला पुलिस को दी गई।

पुलिस पटवारा पहुंची तो मशीन का आपरेटर और डंपर के ड्रायवर दोनों उतरकर अंधेरे में भाग लिए।

थानेदार अभिषेक चौबे ने जेसीबी, डंपर जब्त करवाए।

नंबरों से वाहन मालिक तक और वाहन स्वामी से उस माफिया का पता लगाया जा रहा है,

जिसे खनिज इंस्पेक्टरों ने अवैध खनन की छूट दे रखी है।

वैसे साफ कहा जा रहा है कि-खननकर्ता सफेदपोश है, प्रभावी नेताओं के सत्कार में सदैव अग्रणी रहता है।

डंपर क्रमांक एमपी 20 एचबी 4437 व एक अन्य डंपर एमपी 20 एचबी 5734 व जेसीबी थाने में रखी गई है।

बेचारा खनिज इंस्पेक्टर अब इस खनिज के कागजों की, खदान का स्थान जांचने के लिए लाचार हो गया है।

भाजपा नेता विनोद गर्ग के वाहन पहुंचे थाने

स्लीमनाबाद की सरकारी जमीन पर बाक्साईड का अवैध खनन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद गर्ग का हाईवा और जेसीबी मशीन पुलिस ने पकड़ी है।

स्वाभाविक है कार्यवाही रात में हुई, बेजा खनन रात में होता है जब खनिज विभाग मुंह ढांपकर सोता है।

हाइवा नंबर एमपी 21 एच 1466 और नंबर विहीन जेसीबी जब्त कर थाने में खड़ी की गई।

नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए उक्त मशीन जब्त की गई।

कितने क्षेत्र में कितनी मात्रा में खनन हुआ और शासन को कितने लाख-करोड़ का चूना लगाया गया

इसका गणित जिला खनिज विभाग करेगा, उन्हें सूचित किया जा चुका है।

माधवनगर थाने के पीछे का खनिज परिवहन अब डेहरू लाईन से

माधवनगर की बंद पड़ी खदान में जिले के भाजपा बंधुओं द्वारा कई माह से रात दस बजे से प्रात: पांच बजे तक बाक्साइड का अवैध खनन किया जा रहा है।

रात में खनिज विभाग कहीं जाता नहीं और माधवनगर थाना पुलिस के कान-मुंह-आंख क्यों बंद रहते हैं सभी समझते हैं।

बहरहाल मीडिया में खबरें आने के बाद रोता-बिसूरता खनिज विभाग वहां पहुंचा और खदान को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गढ्ढे बना दिए ताकि वाहन न आ-जा सकें।

लेकिन खदान को जाने वाला दूसरा एप्रोच रोड डेहरू लाईन से जुड़ा है

जहां से खनन माफिया सुगमता से प्रतिदिन 20-25 हाईवा बाक्साइड का डाका डालता है और जिनके पास भंडारण के लायसेंस हैं उन्हें सप्लाई करता है।

खनिज विभाग ने इस खदान की भी नाप-जोख नहीं कराई कि कितने करोड़ के चूने से शासन को पोता जा रहा है।

खैर भोपाल से यह खबरें प्रमुखता से प्रसारित होती हैं

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मंशा रखते हैं।

यदि सही है तो कटनी के भ्रष्ट खनिज इंस्पेक्टर्स की फौज को तत्काल हटाएं अन्यथा कुछ नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button