*जिला पंचायत सदस्यों का जिला स्तरीय सारणीकरण 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला पंचायत सदस्यों का जिला स्तरीय सारणीकरण 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 14 जुलाई 2021 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायत सदस्यों के लिये मतो का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण की कार्यवाही विकासखंड मुख्यालयों में 14 जुलाई को पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2022 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के नवनिर्मित हॉल प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिला पंचायत सदस्य के समस्त अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि जिला स्तरीय सारणीकरण के दौरान व्यंकट क्रमांक-1 विद्यालय में उपस्थित रह सकते हैं।