*जिला अनुपपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में सचिव की तानाशाही के चलते फैला है भ्रष्टाचार का आलम,बिना रजिस्ट्रेशन व टिन नंबर के बिल से हुए आहरण सी एम हेल्पलाइन में की गई शिकायत दर्ज*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *बरगवां सचिव का तानाशाह रवैया फैला रखा है भ्रष्टाचार का आलम,बिना रजिस्ट्रेशन व टिन नंबर के बिल से हुए आहरण सी एम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज* 👈
👉 *शहडोल संभाग से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर कि रिपोर्ट* 👈
👉 *अनूपपुर समाचार* 👈
अनूपपुर /शासन की मंशा और जनकल्याणकारी योजनाओं पर सचिव ग्राम पंचायत बरगवां के कारण हो गए एवं वर्तमान में हो रहे निर्माण कार्यों पर व्यापक स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की खुल रही कलई।
डोंगरिया टोला, लेवर कॉलोनी और अमलाई दुर्गा मंदिर के सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन व उपयोग मैटेरियल में जमकर मिलावट की गई और रेत की जगह पटपर मिट्टी का उपयोग किया गया परिणामस्वरूप आज 40 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कें अपनी दुर्दशा बयाँ कर रही है।लेकिन शिकायत बेअसर और सचिव के हौसले बुलंद प्रशासन पस्त।
पुलिया नाली निर्माण कार्य जो सरपंच के घर के आगे वार्ड नं 11व 12 सहित घर के पीछे जंगल में कराई गई और एक पुलिया व नाली निर्माण कार्य में डेढ लाख रुपये तो सभी निर्माण कार्य में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किया गया जाँच पड़ताल हुई तो पोल खुल जाएगी।
यही नहीं डोंगरिया टोला से बरगवां पहुँच मार्ग में बिना ओबी मिट्टी डाले ही लाखों रुपये आहरित कर लिया गया।

मेला क्षेत्र और नाली सफाई अभियान के तहत बिना सफाई के ही आशु कॉन्ट्रेक्टशन के द्वारा बरगवां पंचायत के वार्ड क्रमांक 08,09और 19 में फर्जी बिल लगाकर जिसमे न रजिस्ट्रेशन नंबर है और न टिन नम्बर इस प्रकार फर्जी बिल लगाकर पंच परमेश्वर मद से 45000 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।लेकिन व्यापक पैमाने पर की गई भ्रष्टाचार की सुई यहीं नहीं रुकती है और फिर 1300000 लाख रुपये की लागत से बना पंचायत भवन का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य जिसमें घटिया किस्म का ईट, रेत की जगह पर ओबी मिट्टी पटपर का उपयोग निर्माण कार्य की मजबूती के मूल्यांकन करने के बाद ही लगाया जा सकता है।
बेबुनियाद निर्माण कार्य के रूप में ग्राम पंचायत भवन के सामने 05 लाख रुपये की लागत से किया गया फर्शी करण सचिव ग्राम पंचायत बरगवां की काली करतूतों को उजागर करता है।लेकिन वर्तमान स्थिति में बापू चौक अमलाई विद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर और अमलाई अनूपपुर मुख्य मार्ग के पचासा व सड़क मार्ग की परिधि के अन्दर नियम विरुद्ध तरीके से शिकायत करने के बाद भी शासन की 3 लाख 86 हजार रुपये का सरेआम दुरुपयोग किया जा रहा है।लेकिन इनकी भ्रष्टाचार की कहानी यहीभर नही ऊपर तक जड़ जमाई हुई।




