जिला में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती का चयन परीक्षा हेतु अधिकारियों को सौंपें गये दायित्व
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती का चयन परीक्षा हेतु अधिकारियों को सौंपें गये दायित्व
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 सितंबर 2024/मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की भर्ती चयन परीक्षा 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 तक सतना जिले के एक परीक्षा केन्द्र मां मीरा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डाली बाबा डेलौरा सतना में आयोजित होगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा द्वारा आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक को परीक्षा केन्द्र में 3 पुलिस गार्ड (2 पुरूष एवं 1 महिला) कर्मियों की डयूटी लगाई जाने, डीएसपी स्तर के अधिकारी को मानीटरिंग के लिए सुरक्षा समन्वय नियुक्त करने के निर्देश जारी किये है।
इसी प्रकार सीएमएचओ को परीक्षा केन्द्र में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के परीक्षा केन्द्र पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा के संचालन में उच्च मानकों एवं सुचिता से समझौता किये बिना अभ्यर्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को परीक्षा केन्द्र में विद्युत प्रवाह सतत रूप से बनाये रखने, प्रबंधक दूरसंचार को परीक्षा केन्द्र के आसपास 30 सितबंर से 10 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की इंटरनेट व्यवस्था अवरूद्ध न होने देने के निर्देश दिये है।
इसी प्रकार कमाण्डेट होमगार्ड को परीक्षा केन्द्र में दो पुरूष एवं एक महिला सैनिक की डयूटी लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।