*नौगावां सेल्समैन की जनता ने खोली पोल कई महीने से खाद्यान्न वितरण न करने का लगाया आरोप*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*नौगावां सेल्समैन की जनता ने खोली पोल कई महीने से खाद्यान्न वितरण न करने का लगाया आरोप*
पढ़िए क्या है सच है मध्य प्रदेश सतना जिला जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगावां की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन उमेश चतुर्वेदी पर जनता का काफी आक्रोश सरपंच सचिव भी रहे उपस्थित सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंचे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के पत्रकार तो जानकारी में ग्रामीण वासियों ने बताया सेल्समैन उमेश चतुर्वेदी का खुलेआम भ्रष्टाचार 4 महीने का खाद्यान्न वितरण ना करें और पर्ची निकलवा कर खानदान ना देने का कई जनता ने लगाया आरोप कहां
ऐसे भ्रष्टाचारियों को प्रशासन क्यों कर रहा है सहमति ग्रामीण वासी आते हैं और खानदान लिए ही बिना चले जाते हैं जनता ने पत्रकार के सामने रो रो कर सुनाई अपनी आपबीती सारी जानकारी लेने के बाद पत्रकार के द्वारा सेल्समैन उमेश चतुर्वेदी जी से वहीं पर उपस्थिति में जानकारी लेना चाहा लेकिन सेल्समैन जानकारी ना देते हुए वहां से चुपचाप निकालने में ही अपना उचित समझे कई जनता ने उनको रोका कि आप आइए और मीडिया वालों को जवाब देकर जाइए लेकिन
उमेश चतुर्वेदी जी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया इससे यह प्रतीत होता है कि सेल्समैन उमेश चतुर्वेदी के द्वारा ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है जनता को गुमराह किया जाता है कह देंगे कि अगले महीने ले लेना फिर कहेंगे अगले महीने ले लेना लेकिन वह कभी नहीं देते और शासन प्रशासन को गुमराह किया जाता है ऐसे भ्रष्टाचारियों पर अमरपाटन का प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या नहींP