Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भोपाल पुलिस परिजनों ने उक्त आयोजन के लिए पुलिस महानिदेशक ने दिया धन्यवाद एवं ज्ञापित कर जताया आभार

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस परिजनों ने उक्त आयोजन के लिए पुलिस महानिदेशक ने दिया धन्यवाद एवं ज्ञापित कर जताया आभार

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस, कमिश्नरेट

मध्यप्रदेश पुलिस गरबा महोत्सव का हुआ भव्य समापन-

पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों ने हर्षोल्लास के साथ भागीदारी की-

पुलिस परिजनों ने उक्त आयोजन के लिए पुलिस महानिदेशक धन्यवाद ज्ञापित कर जताया आभार-

पुलिस परिवारजनों के मनोरंजन एवं उत्साह हेतु डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना द्वारा के मार्गदर्शन में दिनांक 18 व 19 अक्टूबर को आयोजित भव्य गरबा का समापन आज फिल्मी एवं धार्मिक धुन पर नृत्य के साथ हुआ l प्रतिभागियों द्वारा गरबा का अलग-अलग धुनों और स्टेप पर थिरक कर आनंद लिया I

भव्य गरबे के द्वितीय दिवस का शुभारंभ डीजीपी श्री सक्सेना द्वारा अम्बे मां की आरती कर किया गया, इसमें पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण रिटायर्ड DGP श्री ऋषि कुमार शुक्ला, DGP श्री कैलाश मकवाना, स्पेशल DG श्री जीपी सिंह,स्पेशल DG श्री विपिन माहेश्वरी, ADG श्री राजेश चावला, ADG श्री मुदगल, ADG श्री उपेन्द्र जैन,

ADG श्री आलोक रंजन, ADG श्री योगेश देशमुख, ADG श्री जयदीप प्रसाद, ADG श्री विजय कटारिया, ADG श्री आदर्श कटियार, ADG श्री संजीव शमी, CP भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र, ADDL.CP श्री अनुराग शर्मा, ADDL. CP श्री अवधेश गोस्वामी, PSO TO DGP डॉ. विनीत कपूर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे एवं भव्य गरबा महोत्सव का पुलिस परिवारजनों के साथ आनंद लिया I

समापन के अवसर पर श्री सक्सेना ने एक अभिभावक के रूप में पुलिस परिवार जनों को नवरात्रि पर्व एवं दशहरे की शुभकामनाएं व शुभ संदेश प्रदान किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे वरिष्ठ अधिकारी अपने कर्मचारियों का प्रोत्साहन करने के लिये वहां उपस्थित रहे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम मे भाग लिया।

गरबा स्थल पर महिला सुरक्षा शाखा, यातायात पुलिस ने जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई गई थी तथा पुलिस परिवार के लोगों ने खानपान/व्यंजनों के 16 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनका DGP श्री सक्सेना तथा अन्य अधिकारीगण द्वारा भ्रमण कर सभी की सराहना की तथा यहां पर एक मेले के रूप मे सभी ने शामिल होकर हर्सोल्लास से इस कार्यक्रम का आनंद लिया I

समारोह उपरांत DGP श्री सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया एवं सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया, साथ ही उक्त आयोजन के लिए पुलिस परिवारजनों ने पुलिस महानिदेशक को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button