*बस स्टैंड में कलेक्टर ने बसों में बैठे यात्रियों के वैक्सीनेशन के संबंध में ली जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बिना वैक्सीनेशन के यात्री बस में नहीं कर सकेंगे यात्रा – कलेक्टर
बस स्टैंड में कलेक्टर ने बसों में बैठे यात्रियों के वैक्सीनेशन के संबंध में ली जानकारी
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/1 जनवरी 2022/
जिले में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने न्यू बस स्टैंड शहडोल पहुंचकर बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों से कोविड-19 के दोनों वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर में कैपिटल बस सर्विस के बस क्रमांक एमपी 18 पी 0304 में चढ़कर यात्रियों को मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने हेतु समझाइश दिया।
इस दौरान बस में बैठे यात्री मनोज द्विवेदी से वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टर ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक भी वैक्सीनेशन का डोज नहीं लगा है, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कैपिटल बस के संचालक बरियाम सिंह को दूरभाष पर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिस पर बरियाम सिंह मौके पर पहुंचकर कलेक्टर से यात्रियों तथा कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने कहा कि बिना वैक्सीनेशन कोई भी यात्री बस में यात्रा नहीं कर सके, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी बस संचालक इस बात का ध्यान रखें कि जो व्यक्ति आपके बसों में यात्रा कर रहे है, वह व्यक्ति वैक्सीनेशन कराएं है अथवा नहीं इसकी जानकारी रखें तथा जो व्यक्ति वैक्सीनेशन कराया है, उसे बस में यात्रा करने दे और जो व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें बिल्कुल भी बस में यात्रा नहीं करने दे।
इस दौरान कलेक्टर ने बिना मास्क वाले यात्रियों को मास्क वितरित किया तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क ठीक से लगाना जिससे मुंह व नाक पूरी तरह से ढंके रहे, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, भीड़ नही लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग करना, साबुन से हाथ धोने हेतु समझाईश दी।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप, सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित कुमार तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, सूर्यकांत मिश्रा सहित अन्य सदस्य, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।