*ग्राम पंचायत चोलना में संपन्न हुआ जांच शिविर*
जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

ग्राम पंचायत चोलना में संपन्न हुआ जांच शिविर
अनूपपुर / जैतहरी /
जनपद पंचायत जैतहरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चो लना में कारोंना बीमारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों के लिए पंचायत भवन में ही कोरोना जांच शिविर का आयोजन दिनांक दिन रविवार दिनांक 16/05/2021 को किया गया।
इस कार्यक्रम में सरपंच और सचिव द्वारा लगातार गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा था की अपने परिवार सहित पंचायत भवन पर आकर कोरो ना की जांच कराएं और साथ ही यह जागरूकता फैलाई गई की सभी ग्रामीण घर में रहें और सुरक्षित रहें।
उक्त जांच शिविर में ख़बर लगने तक लगभग 158 ग्रामीणों द्वारा अपना परीक्षण कराया गया पूरे कार्यक्रम में आर पी त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जैतहरी, सरपंच रुकमणी बैगा, सचिव नरेंद्र केवट तथा पटवारी हल्का शिवनारायण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।