महापौर के अवैध कब्जे एवं आयुक्त की निष्क्रियता के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट गेट पर सौंपा ज्ञापन
जिला कटनी मध्य प्रदेश

महापौर के अवैध कब्जे एवं आयुक्त की निष्क्रियता के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट गेट पर सौंपा ज्ञापन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में महापौर द्वारा किए गए कथित अवैध कब्जों, नगर निगम में व्याप्त भाई-भतीजावाद और गरीबों को स्थाई पट्टे न दिए जाने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पीड़ित नागरिक शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अपर कलेक्टर प्रदीप मिश्रा को सौंपा। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम आयुक्त की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्हें निष्क्रिय बताया और आरोप लगाया कि गंभीर मामलों में भी प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि जिले में वर्षों से गरीब एवं आदिवासी परिवार जिस स्थान पर निवास कर रहे हैं, वहां शासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद उन्हें आज तक स्थाई पट्टे नहीं दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर महापौर द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में अग्निशमन कार्यालय के पास स्थित करोड़ों रुपये मूल्य की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सेंगर ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम में ठेकेदारी और अन्य कार्यों में खुलेआम भाई-भतीजावाद हो रहा है, लेकिन नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार इन मामलों में चुप्पी साधे हुए हैं और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रही हैं। इसी निष्क्रियता के कारण आम जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें

* नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
* महापौर द्वारा किए गए कथित अवैध कब्जे को शीघ्र मुक्त कराया जाए।
* नगर निगम की ठेकेदारी एवं अन्य कार्यों में हुए भाई-भतीजावाद की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
* वर्षों से निवासरत गरीब एवं आदिवासी परिवारों को उनके आवास के स्थाई पट्टे तत्काल प्रदान किए जाएं।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी और सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक संघर्ष जारी रखेगी।




