कन्हवारा गांव में बदहाली: गंदगी एवं कीचड़ से परेशान ग्रामीण, सरपंच-सचिव पर अनदेखी के आरोप
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कन्हवारा गांव में बदहाली: गंदगी एवं कीचड़ से परेशान ग्रामीण, सरपंच-सचिव पर अनदेखी के आरोप
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कन्हवारा गांव में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि चारों ओर गंदगी फैली हुई है और गांव की गलियां कीचड़ से सनी पड़ी हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पसरी गंदगी और कीचड़ के कारण लोगों में सरपंच, सचिव तथा स्थानीय प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव की अधिकांश सड़कें पानी और कीचड़ से भरी हुई हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गलियों से निकलना दूभर हो जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को फिसलन भरे रास्तों से होकर मजबूरी में गुजरना पड़ता है।

पीने के पानी की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। गांव में बिछाई गई जलापूर्ति पाइपलाइन कई स्थानों से टूटी हुई है, जिससे गंदा और दूषित पानी सप्लाई हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें यही गंदा पानी पीना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं।
गांव में नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं है। जहां पहले नालियां बनाई गई थीं, वे अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे गांव की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे इन समस्याओं को लेकर सरपंच और सचिव से शिकायत करते हैं, तो उन्हें शासन की योजनाओं और सुविधाओं से वंचित कर देने की धमकी दी जाती है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव की स्वच्छता, जल निकासी और पेयजल व्यवस्था की तत्काल जांच कराकर समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।




