*नवदुर्गा समिति विवेक नगर के द्वारा धूम धाम से की गई मां दुर्गा की स्थापना हर्षो हल्लाश के साथ निकाली गई कलश यात्रा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नवदुर्गा समिति विवेक नगर के द्वारा धूम धाम से की गई मां दुर्गा की स्थापना
हर्षो हल्लाश के साथ निकाली गई कलश यात्रा
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
जिला अनूपपुर के तहसील अनूपपुर अंतर्गत विवेक नगर कॉलोनी में नवरात्र के दिन मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना की गई
जिसमें कमेटी के सदस्यों के द्वारा कलश यात्रा निकालकर मां दुर्गा के आगमन पर उमंग के साथ सभी नागरिक माता का स्वागत वंदन कर एक दूसरे को खुशियां बांटी।
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
मां दुर्गा के आगमन पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर कॉलोनी का भ्रमण किया गया और सभी को मां दुर्गा के आने और सभी के दुख जाने के संकेत दिए
आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से कमेटी द्वारा लगातार मां दुर्गा शक्ति कि स्थापना की जा रही है जिसमें कमेटी के सदस्य संतोष यादव, दुर्गेश पटेल, दीपक, सोनू, प्रकाश समेत सभी युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता कि अहम भूमिका रहती है।