थाना बरही पुलिस ने यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाया अभियान
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाया अभियान
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना बरही में
दिनांक 09.12.24
पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, एसडीओपी विजय राघवगढ़ केपी सिंह के दिशा निर्देश पर शासकीय कॉलेज बरही में आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को थाना बरही के प्र आर. व्यास गुप्ता और वाहन चालक संजय पांडे और शासकीय कॉलेज बरही के स्टाफ सहित करीब 200 बालक बालिकाओं को यातायात सुरक्षा, यातायात के नियम/अनुशासन, साइबर अपराध किस तरह घटित होते हैं और उनसे बचाव के उपाय, नशा मानव जीवन पर किस-किस तरह के दुष्परिणाम हैं
इन सब पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
किन्ही विषम परिस्थितियों में 24 घंटे उपलब्ध सुविधा के टोल फ्री नं.1930 साइबर क्राइम के नंबर बताएं एवं नोट कराए गए । उक्त जानकारियां बच्चे/ बच्चियों के लिए बहुत ही उपयोगी व जीवन के लिएआवश्यक हैं
ऐसा उद्गार विद्यालय प्राचार्य द्वारा दिया गया ।