*कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरहा का किया निरीक्षण खैरहा के ग्रामीणों को समझाइश देकर लगवाई वैक्सीन की खुराक*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरहा का किया निरीक्षण
खैरहा के ग्रामीणों को समझाइश देकर लगवाई वैक्सीन की खुराक
संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल 01 सितम्बर 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने दिन बुधवार दिनांक 1 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत सोहागपुर के खैरहा पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरहा का निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन की स्थितियों की जानकारी ली। बताया गया कि, खैरहा के कई लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से हिचकिचा रहें है। कलेक्टर ने उन लोगो से मिलकर उन्हें वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में समझाइश देते हुए चिकित्सकों से भी परामर्श एवं आत्म संतुष्टि हेतु समझाइश दिलवाई।
जिसका परिणाम यह हुआ कि 50 वर्षीय शांति बुनकर 36 वर्षीय मोहम्मद जाकिर तथा 18 वर्षाीय आकाश ने मौके पर ही उपस्थित वैक्सीन दल से वैक्सीन की डोज लगवाई। कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि, कोविड-19 का संक्रमण अभी समाप्त नही हुआ है इसलिए घर से बाहर निकलने पर मुंह में मास्क लगाएं तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहे सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरी बनाने का पालन सुनिश्चित करते रहें।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह धुर्वे, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ.मदन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम एस सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, ब्लांक मेडिकल आफिसर डाॅ. राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष जनपद सोहागपुर अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।