जिला दतिया अंतर्गत शालेय शिक्षा विभाग की ब्लाक स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का किया गया कार्यक्रम आयोजित
दतिया जिला मध्य प्रदेश

जिला दतिया अंतर्गत शालेय शिक्षा विभाग की ब्लाक स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का किया गया कार्यक्रम आयोजित
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जिला दतिया में शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा के मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता रास-जेबी पब्लिक स्कूल झांसी रोड़ दतिया में सम्पन्न हुई है
रास-जेबी स्कूल, लार्ड कृष्णा स्कूल और भारतीय विद्यापीठ सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकायें आदि उपस्थित रहे।
शालेय शिक्षा विभाग द्वारा रास-जेबी स्कूल में आयोजित ब्लाक स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में रास-जेबी विद्यालय की टीम ने अंडर 14 में लिटिल फ्लावर स्कूल को 2-0 से और अंडर 17 में भारतीयम् विद्यापीठ की टीम को 2-0 से हराकर विजय प्राप्त की। इसी के साथ में लार्ड कृष्णा ने लिटिल फ्लावर की टीम को 2-0 से हराया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सुरजीत सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में विजयी छात्रो को शुभकांमनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कांमना की। इस अवसर पर विद्यालय के स्पोर्टस टीचर विशाल नाहर, सुहैल रजा, साधन दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।