थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही हाइवे पर डीज़ल चोरो को किया गिरफ्तार
थाना माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही हाइवे पर डीज़ल चोरो को किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वर्ना कार समेत सामान जब्त
माधवनगर क्षेत्र में पुलिस को हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी ने तीन डीज़ल चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
घटना 08 अगस्त 2025 की रात की है, जब हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने पीरबाबा बायपास, कटनी के पास संदिग्ध हालत में खड़ी एक वर्ना कार को रोका। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रघुवीर कोल (24), प्रवेश राज कोल (21) और संजीत उर्फ शनि कोल (24), तीनों निवासी चाँदपुर, जिला उमरिया बताया।
आरोपियों ने कबूल किया कि वे डीज़ल चोरी करने की नीयत से कार में डिब्बे, पाइप और लोहे की रॉड लेकर कटनी आए थे। उन्होंने रोड किनारे खड़े 12-चक्का ट्रक का ताला तोड़कर डीज़ल निकालना शुरू किया, लेकिन पुलिस गश्त आते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक ढाबे के सामने उनकी कार रोककर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले ग्राम मझगवां कोयला प्लांट के सामने और लमतरा स्थित एक दाल मिल के पास भी इसी कार से डीज़ल चोरी की थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वर्ना कार क्रमांक CG-20-1348, डीज़ल से भरे डिब्बे, पाइप और लोहे की रॉड बरामद की है।
आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया (यातायात), प्रआर 536 अखिलेश दीक्षित, आरक्षक आकाश रावत एवं चालक सत्येन्द्र ठाकुर (पुलिस लाइन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।