कटनी नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही शासकीय मकान पर पर्सनल सामान रखिए किया जा रहा है अवैध कब्जा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही शासकीय मकान पर पर्सनल सामान रखिए किया जा रहा है अवैध कब्जा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
इंदिरा नगर गली नंबर 3 में आईएचएसडीपी योजना के बने हुए मकानों में अवैध रूप से भूसा भरकर
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को आईएचएसजीपी योजना के मकान आवंटित नहीं हो रहे हैं लोग भटक रहे हैं
इस तरह अवैध कब्जा करके लोग किसी में भूसा किसी में टेंट का सामान भर कर रखा गया है
क्या नगर निगम के जवाबदारी बनती है कि ऐसे लोगों से अवैध रूप से कब्जा करके अनादिकृत सामान रखा गया है
उसे हटाया जाए श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड में अवैध तरीके से दुबे द्वारा कब्जा किया गया जिसमें सरकारी भूमि में अपने घर का भूसा एवं सामान रख के कब्जा किया गया
जिसमें उनकी सरकारी नौकरी भी है नगर निगम द्वारा नगर निगम द्वारा कोई छानबीन नहीं की जा रही है
ऐसे कितने घर सरकारी क्वार्टर में बाहर के लोग आकर कब्जा करके रह रहे हैं
बहुत से अवैध काम सरकारी क्वार्टर पर इंदिरा आवास के मकान में चल रहे हैं इंदिरा नगर वार्ड नंबर 1