*एक दिसम्बर को होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान में सभी मिशन की तरह करें कार्य – मेहताब सिंह*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
वायुदूत एप डाउनलोड़ कर पौधरोपण की तस्वीर अपलोड़ करें – सीईओ जिला पंचायत
एक दिसम्बर को होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान में सभी मिशन की तरह करें कार्य – मेहताब सिंह
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/29 नवम्बर 2021/
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अंकुर कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना है इसके लिए सभी अधिकारी स्वय एवं अपने अधीनस्थों को पौधरोपण कर वायुदूत ऐप में तस्वीर अपलोड करें, इसके लिए वन विभाग, जन अभियान परिषद्, सहकारिता विभाग, डब्लूआरडी, उच्च शिक्षा व अन्य विभाग मिशन की तरह अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में अपना सहयोग प्रदान करें, विभागीय अधिकारियों को 01 हजार पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया
जिसकी आगामी समय-सीमा की बैठक में समीक्षा की जाएगी। कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि 1 दिसम्बर 2021 को होने वाले महा अभियान में पूर्व की भॉति सभी अधिकारी वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ-साथ कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक है, तभी हम जिले को कोरोना के नये वेरियंट ओम्रिकॉन से बच सकेगें। उक्त निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी 21 सेक्टरों में वाहन लोन संबंधित प्रकरण स्वीकृत कराए जिससे योजना में गति परिलक्षित हो।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि केसीसी में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए एलडीएम ब्लाक वार बैकर्स व संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि, कोई भी प्रकरण अनअटेंडेंट न रहे और समय-सीमा के अंदर प्रकरण का निराकरण किया जाए। बैठक में लोकायुक्त के लंबित प्रकरणों की जानकारी तत्काल भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में खाद्यान्न वितरण, उपार्जन की समीक्ष करते हुए सीईओ ने निर्देश दिए कि, समय पर खाद्यान्न का उठावं किया जाए जिससे समय पर उसका वितरण किया जा सकें। खरीफ फसल उपार्जन के पूर्व उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यकताओं का आकलन किया जाए,
बारदाने आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा उपार्जन केन्द्रों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाए तथा पेयजल व किसानों की बैठने की व्यवस्था तथा सेनेटाइजर आदि व्यवस्था रखी जाए जिससे फसल बेचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में उज्जवला-2 की समीक्षा करते हुए सीईओ निर्देश दिए कि जिले के गैस एजेंसियों की बैठक लेकर उन्हें लक्ष्य आंवटित कर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई ए.बी. निगम, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, उपायुक्त सहकारिता शकुन्तला ठाकुर, जीएम सहकारी बैंक राजेश रैकवार, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री डब्लू आरडी प्रतीक खरे, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।