*किराया वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य की यात्री बसों की हड़ताल*
डोला अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

किराया वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य की यात्री बसों की हड़ताल
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/डोला
अनूपपुर जिले से जुड़े पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में यात्री बसों के किराए में वृद्धि को लेकर 13.07.2021 को छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन के लिए यात्री बसो का संचालन बंद किया है छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की मांगे पूरी होने तक बसो का संचालन बंद रहेगा जिसको लेकर अंतरराज्यीय मार्ग छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अनूपपुर जिला मे यात्री बसों का संचालन मंगलवार को बंद रहा।
छत्तीसगढ़ की यात्री बसों का अनूपपुर जिले में प्रवेश रहा बन्द
छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिले के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया जिला एंव अंबिकापुर (सरगुजा) से संचालित मध्यप्रदेश जाने के लिए पंकज ट्रेवल्स, अम्बे बस सर्विस,गौरव बस सर्विस, गुप्ता बस सर्विस (रामराम चिर्री) जयश्री ट्रैवल्स(राजपूत बस) मंगलम ट्रेवल्स,आसमा ट्रैवल्स, पुष्कर ट्रैवल्स, कि बसें मनेंद्रगढ़ से पेंड्रारोड,नागपुर,पेंड्रारोड से कोतमा- धुरवासिन,परासी- मरवाही से अनूपपुर, मनेंद्रगढ़ से बिलासपुर, पेंड्रा रोड से शहडोल, पेंड्रारोड से केशवाही गुप्ता बस सर्विस अंबिकापुर (सरगुजा) कि बस अंबिकापुर से अनूपपुर, तरभा बस सर्विस मनेंद्रगढ़ से निवास (महुआगाँव) का मार्ग में संचालन बंद रहा।
मध्यप्रदेश के यात्री हुए परेशान
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के समर्थन में मध्यप्रदेश के भी बस संचालक पक्षीराज बस सर्विस, प्रयाग बस सर्विस जय श्री राम ट्रैवल्स जैतहरी,भट्ट ट्रैवल्स (वेंकटनगर) अनूपपुर अग्रवाल बस सर्विस राजेंद्रग्राम, शहडोल/अनुपपूर, अनूपपुर से पेंड्रारोड से मनेंद्रगढ़, करपा से पेंड्रा रोड मार्ग पर संचालित यात्री बसे मनेंद्रगढ़ कोरिया/ गौरेला -पेंड्रा – मरवाही जिला छत्तीसगढ़ नही जायेगी। दिनभर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों को जाने के लिए अनूपपुर जिले के जैतहरी, वेंकटनगर,कोतमा,बिजुरी, राजनगर, राजेंद्रग्राम मे यात्री परेशान दिखाई दिए।