लोकप्रिय महापौर ने मुख्य अतिथि में वार्ड की संघर्षील पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

लोकप्रिय महापौर ने मुख्य अतिथि में वार्ड की संघर्षील पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक में इतवार को 4:00 बजे इंदिरा नगर के मुक्तिधाम में गायत्री परिवार के निर्देशन पर कटनी नगर निगम की लोकप्रिय महापौर श्रीमती प्रीति संजू श्री जी की मुख्य अतिथि में एवं वार्ड की संघर्षील पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी श्री शिबू साहू जी वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद सरल मिश्रा जी के विशिष्ट आदित्य में एवं विशेष आमंत्रित सदस्य गायत्री परिवार के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में मंत्र उच्चारण के पश्चात 101 पौधे रोपे गए इस अवसर पर 1000 पौधे और रुपए जाने का संकल्प लिया गया
इस कार्यक्रम में भारत यादव भारत विश्वकर्मा मुन्ना लोहार टोनी लोहार विनोद चौधरी मदन चौधरी जय किशोर प्यासी अवधप्यासी महेंद्र प्यासी मिश्रा जी सत्यम ना गाइच संजय सेन प्रजापति जी रए रि वा खंडे अंकल चौधरी श्रीमती सोनू ठाकुर माया चौधरी तारा बर्मन सौरभ प्रजापति राजा वीरू महाराज आदि की उपस्थिति में गायत्री परिवार के समय सदस्य एवं महिलाएं द्वारा पौधों की पूजा करके 101 पौधे लगाए गए
इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था बाबा ट्रेडर्स के मालिक एवं आकाश गुप्ता द्वारा की गई
थी कार्यक्रम का संचालन पन्ना मोड़ के लोकप्रिय समाजसेवी एवं गायत्री परिवार के अग्रणी श्री भदौरिया जी द्वारा संचालन का कार्य किया गया आभार व्यक्त नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव द्वारा किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष युवा एवं कर्मठ समाजसेवी आदरणीय अभिषेक ताम्रकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपने उद्बोधन में सभी से एक पौधा अपने मां के नाम लगाने की अपील की आदरणीयमहापौर जी ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए
पर्यावरण की सुरक्षा हेतु एक पौधा अपनी मां के नाम और समस्त ग्रहणियों से अनुरोध किया की एक पौधा अपनी सासू मां के नाम आवश्यक रूप से लगाए उस परिवार में सुखचैन एवं शांति बनी रहेगी वार्ड की पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव ने उपस्थित जन समुदाय से अपील करते हुए पौधा लगाने के साथ-सा द जैसे अपने बच्चों की आप सेवा करते हैं इस तरह इन पौधों की बच्चों जैसी सेवा करके उन्हें बड़ा करें
इससे पूरे विश्व में एवं कटनी शहर में हरियाली के साथ-साथ शुद्ध हवा एवं आने वाली पीढ़ी के लिए संसाधन उपलब्ध कराने में हम एक कदम आगे बढ़ेंगे
गायत्री परिवार ने एक गीत के माध्यम से वृक्षों की महत्ता का सर बताया अंत मे शीतल पेयजल के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया