*एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर में किया गया लोकार्पण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर में किया गया लोकार्पण
लाईव प्रसारण नगरपालिका अनूपपुर मे देखा एवं सुना गया
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/19 फरवरी 2022/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिन शनिवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से इंदौर में एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वर्चुअली रूप से भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री हरीदीप सिंह, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को नगरपालिका परिषद अनूपपुर में वर्चुअली देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर नगरपालिका अनूपपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी, शिवरतन वर्मा, कुंदन सिंह, नागरिक गण तथा स्वच्छता ग्राही नगरपालिका अनूपपुर का स्टॉफ समेत नागरिकगण उपस्थित रहे। जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी इस कार्यक्रम को वुर्चअली देखा एवं सुना गया।