*रामनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रभारी अपने ड्यूटी में नहीं दे रहे ध्यान मरीजों के जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ चिकित्सालय चल रहा है भगवान भरोसे*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

सतना जिला के अंतर्गत रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आई बड़ी लापरवाही सामने आयुष केंद्र का डॉक्टर अतुलेश सोनी रामनगर प्रभारी विनय कुमार रवि के पर्चा में मरीजों को लिख रहे हैं
दवा आम जनमानस के साथ जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़ इनको इतनी बड़ी खुली छूट किसने दे रखी है
इनका इतना हौसला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनय कुमार रवि के पर्चा में आयुष डॉक्टर कैसे लिख रहे हैं दवा इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए कई दिनों से सोशल मीडिया पर लापरवाही की चल रही है
खबर फिर भी शासन प्रशासन खबरों को अनदेखा करते हुए मूक को दर्शक वन रह जाते हैं ऐसा क्यों जोकि डॉक्टर अखिलेश कुमार सोनी आयुर्वेदिक डॉक्टर है और रामनगर में सतना कैंप में बोर्ड में अपना नाम छपवा कर एवं लिखा कर गढ़वाया है वह कर रहे हैं
अवैधानिक तरीके से दवा यह पर्चा 7/3/2020/ का है यदि रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा वितरण में पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा आयुष का डॉक्टर का लिखा ही पर क्या पाया जाएगा अगर जांच की जाए तो ऐसा क्यों
//सच्चाई से समझौता नहीं//