जिला कलेक्टर एवं म प्र जन अभियान परिषद मुक्तिधाम हटा में एक पेड़ मां के नाम अभियान
जिला दमोह मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं म प्र जन अभियान परिषद मुक्तिधाम हटा में एक पेड़ मां के नाम अभियान
(पढिए दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू हटा पुष्पेन्द्र पाण्डेय की खास खबर)
हटा//मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह की सहयोगी संस्था संत नाम से शिक्षा समिति हटा एवं नगर विकास समिति नर्मदा माधव युवक मंडल हटा के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया।
इसमें बेल,अमरुद, आम, सहजन,अनार,नींबू के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर इस अवसर पर संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालक सुरेश कुमार नामदेव, नर्मदा माधव युवक मंडल हटा संचालक पुष्पेन्द्र पांडे, प्रस्फुटन समिति तिगरा से आनंद विश्वकर्मा परामर्शदाता सुनील सेन,गजेन्द्र साहू, प्रभांशु सुहाने,अजय साहू, सुरेन्द्र पांडे,मुकेश साहू, सुरेश पटेल ने उपस्थित रहकर एक, एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में अपना योगदान देकर अभियान को सफल बनाया।