*अवैध कोयले से लोड़ पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को किया सुपूर्द*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

अवैध कोयले से लोड़ पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को किया सुपूर्द
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभगीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुकान के भात में अवैध कोयले से लोड पिकअप वाहन क्रमाक MP65GA=3121को ग्रामीणों द्वारा गुरुवार की रात्रि लगभग 12:00 पकड़ कर एसआई एसएफ के जवानों को सौंप दिया गया जहां पर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से गांव में अवैध कोयले का कारोबार कुछ चिन्हित लोगों द्वारा किया जा रहा था जबकि कई बार ग्रामीणों द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन इन कोयला चोरों द्वारा ग्रामीणों को चकमा देते हुए फरार हो जाए करते थे लेकिन एक कहावत यहां पर चरितार्थ होती है की बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी।
110 बोरी कोयले सहित आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को अवैध कोयला से लोड पिकअप को पकड़ा गया जिसमे 110 बोरीकोयला कीमत 22 हजार व पिकअप कीमत 5 लाख कुल कीमत 522000 को जप्त किया गया साथ ही 379 आईपीसी 4, 21खान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया साथ ही आरोपी अरुण सिंह गोड पिता शिव प्रताप सिंह गोड उम्र 26 वर्ष निवासी नगपुरा जैतपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कोयला चोर द्वारा पिकअप में कोयला भरकर छत्तीसगढ़ ले जाने की फिराक में वाहन को त्रिपाल से कवर कर रहे हैं जिस पर मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई व पिकअप में लोड़ कोयला के बारे में जानकारी लेने पर कोयले को कोई भी दस्तावेज न मिलने पर जब्त कर लिया गया। साथ ही ड्राईवर से पूछताछ में ड्राईवर ने बताया कि हमारे द्वारा नीमहा से कई घरों से यह कोयला वाहन में लोड कराया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में पिकअप ड्राइवर द्वारा बताया जा रहा कि यह कोयला हमने राजनगर निवासी गोलू सिंह के कहने पर लोड़ किए हैं। हला की हम विडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
कोयले के इस अवैध कार्य में नगर परिषद के एक कर्मचारी का भी नाम आ रहा सामने
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र में हो रहे कोयले के इस अवैध कारोबार में नवगठित नगर परिषद बंनगावा के 1 कर्मचारी की भी सहभागिता बनी हुई है जिसके साथ मिलकर कोयले की चोरी करने वाले गांव गांव से लोगों को एकत्रित कर उनसे कोयले की चोरी करवाते हुए प्रतिदिन दो से तीन पिकअप कोयले को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के राज्य में परिवहन किया जा रहा जिस पर ग्रामीणों की मदद से कोयले के इस कारोबार में संलिप्त लोगों को पकड़ते हुए पिकअप वाहन सहित आरोपी को पुलिस को सुपुर्द किया गया है। वही ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी है कि पुलिस अगर कोयले चोर के मुख्य व्यक्ति पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम सभी ग्रामीण एकत्रित होकर उच्च अधिकारियों के सामने भी प्रस्तुत होकर कार्यवाही की मांग करेंगे।
आमांड़ाड क्षेत्र बना अवैध कोयले का गढ़
आमाड़ाड क्षेत्र अवैध कोयले का क्षेत्र बनता जा रहा है, इसके बाद भी कोयले के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है । आमाड़ाड क्षेत्र से अवैध कोयले को वाहनों में भर कर गाड़ियां से अन्य नगरों में ‘बेधड़क परिवहन किया जा रहा है।
अवैध कोयले के इस खेल में कई युवा के साथ ही राजनगर में बहु चर्चित नाम गोलू इस कोयले के चोरी में शामिल हैं। जिसकी जानकारी स्थानिया पुलिस प्रशासन को होने के बाद भी थाने के कुछ नुमाइंदों के कारण रामनगर थाना क्षेत्र में कोयले का कारोबार फल फूल रहा है जब कभी कार्यवाही की बात आती हैं तो वाहन चालक पर कार्यवाही करके वाहन मालिक व कोयले के कारोबार में समलीत मुख्य व्यक्ति को पुलिस द्वारा बच लिया जाता है।
जबकि थाने में मौजूद अवैध कोयले से लोड पिकअप वाहन के चालक द्वारा साफ तौर पर वीडियो में बताया जा रहा है कि राजनगर निवासी गोलू सिंह के कहने पर ही वाहन में कोयले को लोड किया गया था। आखिर अब पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती हैं यह देखा जायेगा।
इनका कहना है।
आरोपी का स्टेटमेंट लेकर जांच की जाएगी जांच में दोशी पाए जाने पर अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
कीर्ति सिंह बघेल
प्रभारी एसडीओपी कोतमा